मेरा नाम बुलु कुमारी था, जो विवाह के बाद बुलु अनंत महेन्द्र हो गया। अगले माह 19 तारीख को शादी के तीन वर्ष पूरे होंगे। विवाह के बाद ही स्नातक की पढ़ाई पूरी कर अभी बी.एड. में दाखिला लिया है। शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में सुधार कार्य करने की इच्छा है।
Question & Answer
- 01. आपकी लव मैरेज हुई है या अरेंज
अरेंज
- 02. आप दोनों पति-पत्नी में कौन सा एक गुण समान है
दोनों समाजसेवा में रुचि रखते हैं।
- 03. आपके पति की वह कौन सी खासियत जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है.
वे अपनी व्यक्तिगत एवं सामाजिक व्यस्तताओं के बावजूद मेरे लिए पर्याप्त समय निकाल लेते हैं।
- 04. अगर आपको मौका मिले तो आप अपने पति के साथ कौन सी जगह घूमना पसंद करेंगी.
मॉरीशस
- 05. आपकी जोड़ी फ़िल्म के किस किरदार से मिलती-जुलती है
फ़िल्म ´हम आपके हैं कौन´ के निशा (माधुरी) और प्रेम (सलमान)।
- 06. आप अपने पति को कौन सा गाना डेडीकेट करना चाहेंगी
जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा, अगर न मिलते इस जीवन में लेते जनम दुबारा।
- 07. आपके पति का पसंदीदा भोजन.
पनीर-कुलचे
- 08. आपके पति का पसंदीदा गाना.
अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं। और किशोर कुमार के सारे गाने भी।
- 09. आपकी नजर में लव मैरेज ज्यादा सफल है या अरेंज
अरेंज, इसमें शादी के बाद धीरे-धीरे प्यार बढ़ता जाता है।
- 10. आपकी नजर में कौन सा गुण पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है.
एक विषय पर दोनों के वैचारिक मतभेद हो, और दोनों एक-दूसरे के विचारों का सम्मान कर साझा निर्णय लें।